फतेह लाइव,रिपोर्टर.
दिन भर निकलने वाली तेज धूप और उमस भरी गर्मी के चलते इस पूरे सप्ताह दिल्ली का तापमान सामान्य से अधिक ही रहेगा। इसका मतलब यह है कि इस महीने की शुरुआत में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। इस बीच रविवार को भी सुबह ही धूप निकल गई थी। दिन चढ़ने के साथ साथ यह और तीखी होती गई। इसके चलते अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 90 से 37 प्रतिशत तक रहा।