फतेह लाइव,रिपोर्टर.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पत्नी संग ताजमहल का दीदार किया। सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी उनके साथ ताजमहल पहुंचे। ताजमहल में मालदीप के राष्ट्रपति ने पत्नी संग फोटो खिंचवाए। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद के साथ पहली बार ताजमहल देखने आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में एयरपोर्ट पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनका स्वागत किया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू विशेष वायुयान से आगरा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनकी अगवानी उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने की। एयरपोर्ट से वह शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल पहुंचे।