फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की धमाकेदार शुरआत हो चुकी है। घर के अंदर पहले ही दिन कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तू तू-मैं मैं होते देखने को मिली। शो में बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) और रजत दलाल के बीच पुराने विवाद की चिंगारी उठती देखी जा सकती है। तजिंदर के गेम पर फैंस की खासा नजर है। एक हालिया एपिसोड में उन्होंने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ा हैरान करने वाला खुलासा किया।
‘बिग बॉस 18‘ के हालिया एपिसोड में तजिंदर ने बताया कि सिद्धू को पहले ही आगाह कर दिया गया था कि उनकी जान को खतरा है। बग्गा ने कहा कि पहले उन्हें एस्ट्रोलॉजी पर यकीन नहीं था। लेकिन जब देखा कि सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़ी भविष्यवाणी सच हो गई, तब ज्योतिषी पर यकीन हुआ।