नई दिल्ली से मनप्रीत सिंह खालसा.

शाहनूर प्रोडक्शंस ने वैश्विक स्तर पर बच्चों और अन्य लोगों को गुरबानी से जोड़ने के उद्देश्य से एक विशेष धार्मिक परियोजना शुरू की है. इस परियोजना का नाम ‘बाणी खजाना’ रखा गया है. पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी साझा करते हुए इस परियोजना के समन्वयक हरजोत शाह सिंह ने बताया कि इस परियोजना का शुभारंभ आज किया जा रहा है तथा इस परियोजना के पूरा होने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज प्रत्येक शब्द का अर्थ अंग्रेजी में विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के शब्दों की व्याख्या वैश्विक भाषा अर्थात अंग्रेजी में शुरू की गई है, क्योंकि पिछले काफी समय से अक्सर यह सुनने में आता रहा है कि आज के दौर में देश-विदेश में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे यह मांग करते हैं कि उन्हें गुरबाणी की जानकारी अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा विदेशों में रहने वाले अन्य श्रद्धालु भी अंग्रेजी भाषा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शिक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

इसलिए फिलहाल इस परियोजना को अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत सम्पूर्ण श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को उसके अर्थों सहित अंग्रेजी में उपलब्ध कराया जाएगा. गुरबाणी में दर्ज प्रत्येक शब्द की व्याख्या के लिए एक अलग एपिसोड होगा और इस प्रकार, संपूर्ण श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की व्याख्या के लिए कुल 5 हजार से अधिक एपिसोड होंगे. इन शब्दों की व्याख्या सरदारनी लीना सिंह कर रही हैं, जो बच्चों को तार वाले वाद्यों पर कीर्तन गाना भी सिखाती हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में जब यह परियोजना पूरी हो जाएगी तो कोई भी श्रद्धालु जब गूगल पर किसी भी शब्द की एक पंक्ति टाइप करेगा तो उस शब्द की पूरी व्याख्या उपलब्ध हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि आज इस परियोजना की शुरुआत गुरबाणी के 300 शब्दों के साथ की गई है. यानी अब आप 300 शब्दों की व्याख्या अंग्रेजी में पढ़ और सुन सकते हैं. अंत में उन्होंने दोहराया कि इस परियोजना का उद्देश्य देश-विदेश के बच्चों व अन्य लोगों को गुरबाणी से जोड़ना है, जिनकी अक्सर मांग रहती है कि उन्हें अंग्रेजी में गुरबाणी से संबंधित सामग्री नहीं मिलती. इस अवसर पर दिल्ली कमेटी के सदस्य जतिंदर सिंह सोनू और परमीत सिंह चड्ढा भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version