फतेह लाइव, रिपोर्टर.

IPL 2024 के 40वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. डीसी और जीटी का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा. पिछली बार दिल्ली को 6 विकेट से जीत मिली थी. दोनों टीमों ने अब तक 8 मैच खेल चुके हैं. आज का मैच दोनों के लिए नौवां मैच होगा. दिल्ली 8 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. दूसरी ओर गुजरात 8 में से 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ छठे पर है.

इसे भी पढ़ें :  Tatanagar Station : रेलकर्मी पिल्लै आत्मदाह प्रकरण में सीकेपी मंडल के जन सूचना पदाधिकारी को पेनाल्टी के साथ हो सकता है शो-कॉज, सीआईसी नई दिल्ली हुए सख्त

पंत ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

हेड टु हेड की बात करें तो दिल्ली और गुजरात के बीच IPL में 4 मैच खेले गए हैं. 2 में दिल्ली और दो में गुजरात को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबला काफी रोमांचक था. जहां दिल्ली ने गुजरात को 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट कर दिया था. दिल्ली यह मैच 8.5 ओवर में ही 6 विकेट से जीत ली थी. दिल्ली इस सीजन में पांच मुकाबले हार चुकी है. उसे पंजाब, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली है. टीम ने 3 मैच जीते हैं. चेन्नई, लखनऊ और गुजरात को हराया. टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 8 मैचों में 254 रन बनाए हैं. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स 199 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. गेंदबाजी में कुलदीप यादव और खलील अहमद दोनों के नाम 10-10 विकेट हैं. लेकिन, बेहतर इकोनॉमी रेट के साथ कुलदीप टीम के टॉप विकेट टेकर हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसएसपी ने डिस्पैच सेंटर तथा ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

गिल गुजरात के टॉप स्कोरर

साल 202 की चैंपियन गुजरात टाइटंस इस सीजन 4 मैच हार चुकी है. गुजरात को ये चार जीत मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान और पंजाब की खिलाफ मिली है. टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात को चेन्नई, पंजाब, लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ हार मिली है. टीम आज फिर एक बार दिल्ली का सामना करेगी. कप्तान शुभमन गिल और लेफ्ट हैंड बैटर साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं. दोनों 250 से ज्यादा रन बना चुके हैं. कप्तान गिल 298 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं. इस दौरान गिल ने दो अर्धशतक भी लगाए हैं. सीजन के टॉप-10 स्कोरर के लिस्ट में भी गिल छठे नंबर पर हैं. बॉलिंग में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा 10 विकेट के साथ टॉप पर हैं. स्पिनर राशिद खान 8 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला बार एसोसिएशन चुनाव : स्क्रूटनी के बाद लिस्ट जारी, अंतिम सूची 25 अप्रैल को होगा जारी

गुजरात के पास टॉप-2 में तो दिल्ली के पास टॉप 5 में आने का मौका

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बार पटखनी देकर 10 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में चेन्नई से आगे निकल गई है. हालांकि, दोनों टीमों के पास टॉप-4 में फिनिश करने के मौके हैं. प्वाइंट्स टेबल में अब 4 टीमें डबल डिजिट में पहुंच गई हैं. आज के मुकाबले में गुजरात के पास टॉप-2 में आने का मौका है. वहीं अगर दिल्ली जीत दर्ज करती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ सकती है.  हालांकि, दिल्ली को भी बड़े मार्जिन से जीतना होगा, ताकि कैपिटल्स का नेट रन रेट गुजरात और चेन्नई से बेहतर हो सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जुगसलाई में तीन जिंदा गोली के साथ एक गिरफ्तार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान)पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद. इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक पोरेल.

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन और संदीप वॉरियर्स. इम्पैक्ट प्लेयर : साई किशोर.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version