फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में जिला बार एसोसिएशन के सत्र-2024-26 के लिए होने वाले चुनाव का स्क्रूटनी के बाद लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार, महासचिव के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए तिन, सह कोषाध्यक्ष के लिए 6 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव के लिए 11, एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए 32 प्रत्याशी सहित कुल 64 प्रत्याशी का नाम चयनित हुआ है. लॉयर्स डिफेंस की पूरी प्रतिनिधिमंडल इस बात को लेकर काफी उत्साहित है. इसके बाद अधिवक्ताओं ने बाबू वीर कुमार सिंह एवं हनुमान जयंती मनाई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को मैदान के गेट को बंद करने आई टाटा प्रबंधन की टीम, बस्तीवासियों ने किया विरोध

अधिवक्ता अक्षय कुमार झा परमजीत कुमार श्रीवास्तव रमन जी ओझा ओम प्रकाश मिश्रा के साथ अधिवक्ता श्याम मोहन गुप्ता सुधीर प्रसाद राजीव रंजन बलाई पांडा विनीता सिंह प्रवीण कुमार नीरज कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जयंती का उत्सव मनाया. उसके बाद पुराने कोर्ट परिसर में भी अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, आशीष दत्त, विद्युत नंदी, रणजीत, राम कुमार, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश, विनोद कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और भगवान महावीर की जयंती मनाई और वीर कुंवर सिंह जी की भी जयंती मनाई. उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. 24 अप्रैल को शिकायत एवं नाम वापसी के लिए समय रखा गया है. अंतिम रूप से सूची 25 अप्रैल को जारी की जाएगी. उसके बाद 10 मई को मतदान का समय दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version