बाल बाल बचे  बिष्टुपुर थाना प्रभारी, बॉडीगार्ड की करबाइन छिनकर चलाने लगे गोलियां

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गुरुवार देर रात जमशेदपुर में पुलिस और कैरव गांधी के अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता गुड्डू सिंह सहित तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए. घायलों में गुड्डू सिंह, इमरान आलम और रमीज रजा शामिल हैं. तीनों को पैर में गोली लगी है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस टीम तीनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि शहर छोड़ने से पहले उन्होंने सोनारी स्थित साईं मंदिर के पास झाड़ियों में हथियार छिपाकर रखा है. सूचना के आधार पर पुलिस गुरुवार देर रात तीनों आरोपियों को लेकर हथियार बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची.

बरामदगी के दौरान अचानक स्थिति बिगड़ गई. सिटी एसपी के अनुसार, मौके पर मौजूद मुख्य साजिशकर्ता गुड्डू सिंह ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे के बॉडीगार्ड से कार्बाइन छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि इस दौरान बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे बाल-बाल बच गए.

पुलिस ने आत्मरक्षा में तत्काल जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की ओर से कुल पांच राउंड फायरिंग की गई, जिसमें गुड्डू सिंह, इमरान आलम और रमीज रजा पैर में गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है.

सिटी एसपी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और चिकित्सकीय निगरानी में उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ के बाद कैरव अपहरणकांड से जुड़े कई अहम राज खुलने की उम्मीद है, फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version