- माले की पदयात्रा में उठी जनआवाज, सड़क निर्माण नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पचंबा फोरलेन सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर माले पार्टी ने शनिवार को झंडा मैदान से पदयात्रा निकाली. पदयात्रा से पहले झंडा मैदान में एकत्र होकर माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर जयप्रकाश नारायण, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर मालार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ता बैनर और नारे के साथ पचंबा की ओर रवाना हुए. पदयात्रा का पहला चरण फॉरेस्ट ऑफिस के पास समाप्त हुआ, जबकि दूसरा चरण जल्द कल्याणडीह तक निकाला जाएगा. इस मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर एक महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो पार्टी बड़ा जनआंदोलन करेगी.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बैंक मोड़ फ्लाइओवर के दोनों लेन पर कल से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां
माले की पदयात्रा में गूंजा जनसरोकार का मुद्दा, सड़क निर्माण की मांग बुलंद
माले नेताओं ने कहा कि पचंबा फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से अधर में लटका है, जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी धूल तो कभी गड्ढे – यह हालात अब सहन नहीं किए जा सकते. नेताओं ने सवाल उठाया कि जब ठेकेदार को निर्माण कार्य नहीं कराना था तो सड़क खोदने की अनुमति क्यों ली गई. राजेश सिन्हा ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की, वहीं प्रखंड सचिव मधुसूदन कोल ने कहा कि गिरिडीह जिले में हर क्षेत्र में यही स्थिति है और तत्काल सुधार की जरूरत है. इस पदयात्रा में कन्हाई पांडेय, भीम कोल, दिलचंद कोल, महेंद्र तुरी, पवन यादव, चंद्र देव कोल, फरीद अंसारी, रपण गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.