फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव राजेश रंजन से अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने सदस्यता शुल्क को कम करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं ने बताया कि बार एसोसिएशन ने सदस्यता शुल्क ₹20,000 निर्धारित किया है, जिससे नए अधिवक्ताओं के लिए सदस्यता लेना मुश्किल हो रहा है और वे स्टाइपेंड से भी वंचित हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनरोलमेंट शुल्क को घटाकर ₹750 कर दिया गया है, तो बार एसोसिएशन को भी शुल्क में कमी करनी चाहिए और इसे ₹5,000 तक सीमित किया जाए, ताकि नए अधिवक्ता स्टाइपेंड के लिए आवेदन कर सकें.

इसे भी पढ़ें : BIT Sindri : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का एचयूआरएल, सिंदरी के औद्योगिक दौरे का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न

मांग पर महासचिव ने दिया निर्णय का आश्वासन

अधिवक्ताओं का कहना था कि आस-पास के बार एसोसिएशन में सदस्यता शुल्क इतना ज्यादा नहीं है, और जमशेदपुर में शुल्क में चार गुना वृद्धि उचित नहीं है. महासचिव राजेश रंजन ने इस मुद्दे पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए कमेटी से बात करने का आश्वासन दिया. इस बैठक में अमर तिवारी, विनोद कुमार, धनंजय मिश्रा, पुष्पा कुमारी, विनोद शाह, पंकज कुमार और अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version