- जमशेदपुर में भाजयुमो ने चौक-चौराहों पर किया प्रदर्शन, बिल को बताया गरीब मुस्लिमों के उत्थान का माध्यम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने शुक्रवार को वक्फबिल-2025 के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर किया गया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लेकर उन राजनैतिक दलों की आलोचना की जो इस विधेयक का केवल वोटबैंक की राजनीति के चलते विरोध कर रहे हैं. भाजयुमो का कहना है कि यह विधेयक न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कदम है. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने आम जनता को इस बिल की वास्तविकता से अवगत कराया और अफवाहों से बचने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जमुआ में भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड यूथ फोर्स का अनिश्चितकालीन धरना 20वें दिन भी जारी
भाजयुमो ने कहा – वक्फ बिल 2025 पारदर्शिता और न्याय का प्रतीक
भाजयुमो ने स्पष्ट किया कि वक्फ बिल 2025 गरीब और पिछड़े मुस्लिम समुदायों के लिए सामाजिक और आर्थिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा. वर्षों से वक्फ संपत्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार और मनमानी को समाप्त करने के लिए यह विधेयक जरूरी है. इसके माध्यम से वक्फ बोर्ड के संचालन में पारदर्शिता, न्याय और जवाबदेही आएगी, जिससे राष्ट्रहित में एक सशक्त और समावेशी विकास मॉडल स्थापित होगा. भाजयुमो ने जनता से आह्वान किया कि वे विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम से बचें और इस ऐतिहासिक कदम को समर्थन दें.