- उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए, श्रावणी मेले की व्यवस्थाओं को समयबद्ध और बेहतर बनाने पर जोर
- देवघर में श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने जताई एकजुटता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
देवघर में राजकीय श्रावणी मेला 2025 को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले की तैयारियों की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया गया. उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिए जाएं. नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, परिवहन, भवन प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ, विद्युत आपूर्ति और सूचना जनसम्पर्क विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों का बिंदुवार विश्लेषण किया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग एकजुट होकर तेजी से काम करें, ताकि मेला क्षेत्र में साज-सज्जा, लाइटिंग, साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था उत्कृष्ट हो. वाहन पड़ाव स्थल के समीप आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी खास ध्यान दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में रेलवे प्रशासन का गरजा बुल्डोजर, 24 अवैध मकानों को किया ध्वस्त
देवघर में श्रावणी मेला 2025 के लिए सभी विभागों को मिली समय सीमा
बैठक में उपायुक्त ने विशेष रूप से कांवरिया पथ पर बालू बिछाव, पेयजल व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था, इंद्र वर्षा, विद्युत आपूर्ति और सूचना केंद्र जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को मेले के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और मेला क्षेत्र के साथ ही शहरी इलाकों में भी व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखें. स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने कहा कि बाहरी चिकित्सकों के आवासन, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसके अलावा पुलिस आवासन, ओपी निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था के समन्वय पर भी जोर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी क्लब के संयुक्त रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्त संग्रहित
स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश
बैठक में नगर आयुक्त, मंदिर प्रभारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण काम करें और श्रद्धालुओं को एक सुखद अनुभव प्रदान करें. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर से अपने गंतव्य तक संतुष्टि के साथ लौटें, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. बैठक में सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हुए.