पोषण पखवाड़ा के तहत समाहरणालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
समाहरणालय परिसर में जिला समाज कल्याण शाखा के तत्वाधान में पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेविका एवं सहायिका द्वारा फूड स्टॉल लगाकर पोषक आहार की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य शामिल हुए.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों में बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाना है. सही पोषण को लेकर जन जागरूकता की आवश्यकता है ताकि माताओं के साथ बच्चे भी स्वस्थ रहें.
उन्होने अपील किया कि आमजन पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक हों. पूरे देश समेत झारखंड राज्य के हर जिलों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है ताकि आमजनों को पोषण के बारे में सही जानकारी दिया जा सके. कुपोषण के खिलाफ सामुहिक रूप से लड़ना है और लोगों के बीच सही पोषण देश रोशन का संदेश पहुंचाना है. आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए कार्य किया जायेगा, ताकि उन केंद्रों में पोषण वाटिका, पेयजल, शौचालय समेत बच्चों के मनोरंजन व देख रेख के लिए सभी सामग्री उपलब्ध रहे.
सेविका/ सहायिकाओं द्वारा तैयार व्यंजन से पौष्टिक आहार को लेकर किया गया जागरूक
कार्यक्रम में फूड स्टॉल के लिए गोलमुरी सह जुगसलाई को प्रथम, जमशेदपुर सदर को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पटमदा के सेविका/ सहायिका को दिया गया. वहीं कुकिंग प्रतियोगिता में जमशेदपुर सदर को प्रथम, गोलमुरी सह जुगसलाई को द्वितीय एवं चाकुलिया को तीसरा स्थान मिला. सभी संबंधित सेविका/ सहायिका को उप विकास आयुक्त ने पुरस्कृत किया.