राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आदेशानुसार प्रखण्ड अध्यक्ष ने किया कीर्तन में भागीदारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज धालभूमगढ़ प्रखण्ड के जोनबुनी पंचायत के हरिणधुकडी ग्राम में अष्टम पहर हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को आमंत्रित किया गया था, परंतु उनकी व्यस्तता के कारण वे उपस्थित नहीं हो पाए. इसके बावजूद उनके आदेशानुसार प्रखण्ड अध्यक्ष अर्जुन चन्द्र हांसदा एवं उनकी टीम कीर्तन में शामिल होकर क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की.
कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष काजल डॉन, नगर अध्यक्ष विकास मजुमदार, सुशील मार्डी, चैतन मुर्मू, बिनोद चौबे, सब्यसाची चौधरी, सौरभ बोस सहित हरि नाम संकीर्तन कमेटी के देवाशीष मन्ना, मंगल मानकी, राम कृष्ण मन्ना, मानिक मन्ना, जगदीश मन्ना भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर क्षेत्र की शांति और समृद्धि की कामना की.
