फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने और स्वीप गतिविधियों से आम जनमानस को जोड़ने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सरस कुंज परिसर में किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने सरस कुंज के परिसर में विभिन्न फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान करने का संदेश दिया. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सरकारी, गैरसरकारी, शैक्षणिक व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी का आभार व्यक्त किया. आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्वीप गतिविधियों के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक करते हुए निर्वाचन गतिविधियों से जोड़ा जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : दो दिवसीय स्वर्गीय ललन यादव मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट 30 अप्रैल से

एक जून को घरों से निकलकर बूथ पर करें मतदान

उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने 01 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण कर लिए या वे मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज करा लें. इसके लिए जिले में 10 अप्रैल से 04 मई तक विशेष कैम्प चल रहा है. अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर फॉर्म 06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अपील किया है कि अपना या अपने परिजनों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराते हुए 01 जून को अपने घरों से निकलकर बूथ पर मतदान करें. जिला प्रशासन द्वारा उपस्थित सभी लोगों को आज के दिन अपने-अपने घरों में एक पेड़ लगाने के लिए पौधा प्रदान किया गया, ताकि लोकसभा आम चुनाव, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के साथ पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन का संकल्प ले.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 47वीं वार्षिक बैठक में शामिल होंगे झारखंड के पूर्व सैनिक

पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी

आज जलवायु परिवर्तन (क्लाइमेट चेंज) के खतरे को समझते हुए हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं. आज के समय में क्लाइमेट चेंज का दुष्प्रभाव हम सभी देख रहे हैं. बढ़ती गर्मी, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, तापीय प्रदूषण, जलवायु बदलाव और ग्लोबल वार्मिंग जैसे बढ़ते खतरे को पेड़ लगाकर कम किया जा सकता है. ऐसे में आवश्यकता है कि सामुहिक प्रयास से आने वाली पीढ़ी को मजबूत लोकतंत्र के साथ बेहतर पर्यावरण दें. पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को एक वृक्ष लगाने के साथ एक फलदार पौधा अपने घर में ले जाकर लगाने के लिए प्रदान किया गया, ताकि एक जागरूक मतदाता की तरह मजबूत लोकतंत्र और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर सके.

इसे भी पढ़ें Kolkata : दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

130 फलदार पौधे लगाए गए

इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सरस कुंज परिसर में 130 फलदार पौधे लगाए गए और लगभग 600 से अधिक फलदार पौधे वितरित किए गए. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, देवघर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, वन विभाग के अधिकारी सभी सरकारी व गैरसकारी संस्थान, इफको, एम्स, एयरपोर्ट, चितरा कोलियरी, आईओसीएल, मेधा डेयरी के प्रतिनिधि एवं जेएसएलपीएस की दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि, दीपसर कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थी, सरस कुंज के दिव्यांग बच्चे आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version