फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को देवघर जिले के मधुपुर-जसीडीह रेल खंड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. झाझा-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का इंजन एक तेज रफ्तार ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतर गया. घटना के समय रेलवे फाटक खुला हुआ था, जिससे तेज गति में आ रहा ट्रक सीधे ट्रेन के इंजन से जा भिड़ा. हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. दुर्घटना के बाद ट्रैक पर उतरे इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है.

इसे भी पढ़ें Chakradharpur : श्यामरायडीह में दिनदहाड़े फायरींग, एक गिरफ्तार

रेल परिचालन बाधित, कई ट्रेनें रुकीं

इस दुर्घटना के कारण मधुपुर-जसीडीह रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनें रास्ते में ही रोक दी गई हैं. रेलवे कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने और ट्रैक की सफाई में जुटे हुए हैं. इंजन को वापस पटरी पर लाने के बाद रेल संचालन सामान्य होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : फायरिंग मामले के नामजद आरोपी गिरफ्तार

गेटमैन की लापरवाही आई सामने

रेलवे की प्रारंभिक जांच में गेटमैन की लापरवाही का मामला सामने आई है. जानकारी के अनुसार, ट्रेन आने का सिग्नल होने के बावजूद रेलवे फाटक बंद नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version