फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा में ईट भट्टा मालिक अजीत सिंह पर फायरिंग मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी भरत कामत को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार अब तक बरामद नहीं कर पाई है. मंगलवार को अजीत की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. घटना 12 नवंबर की रात की है. इस घटना में अजीत के हाथ में दो गोलियां लगी थी. घटना के बाद अजीत के बयान पर पुलिस ने भरत कामत, बिट्टू कामत और विकास कामत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. अजीत ने पुलिस को बताया था कि घटना से दो दिनो पूर्व उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया.

इसे भी पढ़ें Hatia : आरपीएफ ने स्टेशन से किया शराब बरामद

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version