Jamshedpur.
पटमदा के लावा गांव स्थित सार्वजनिक हरि मंदिर में आयोजित 7 दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सह हरि हाट कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. यहां आसपास के विभिन्न गांवों समेत पश्चिम बंगाल व जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से महिला-पुरुष हरिनाम श्रवण के साथ यहां लगी हाट-बाजार में जमकर खरीदारी की. इस संबंध में ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि पटमदा-बोड़ाम क्षेत्र के लिए पहली बार एवं अनोखा कार्यक्रम होने की वजह से आसपास के लोगों में काफी उत्साह है. यहां खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है, जो दूर-दराज के गांवों से यहां पहुंचे. यह पूर्णतः धार्मिक अनुष्ठान है, इसलिए भगवान की कृपा से वातावरण भक्तिमय होने के साथ ही माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है.
Jamshedpur: लावा में आयोजित हरि हाट सह सात दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन के अंतिम दिन उमड़े श्रद्धालु, विधायक मंगल कालिंदी भी पहुंचे
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.