फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में चैत्र दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में पूरी तरह डूबे हुए नजर आए. इस अवसर पर बेलवरण पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की गई. शुक्रवार को महासप्तमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोलने के बाद भक्तों ने मां के क्षमाशील और वरदायिनी स्वरूप के दर्शन किए. इस पावन मौके पर पूरे शहर में भक्ति का माहौल बना रहा, और लोग श्रद्धा के साथ पूजा में सहभागी हुए.

इसे भी पढ़ें Giridih : जमुआ के रांगामाटी में ब्रिटिश शासन काल से मनाई जा रही है चैती नवरात्र पूजा

चैत्र नवरात्रि पर कंजक पूजा और भक्ति का रंग बिखरा

शनिवार को महा अष्टमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर में विधिपूर्वक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भक्तों ने मां के चरणों में भोग अर्पित किया और श्रद्धा भाव से पूजा की. सुबह से शुरू होकर पूजा का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. कई भक्तों ने कंजक बिठाकर मां दुर्गा की पूजा की और कुमारी कन्याओं को पकवान अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया. गिरिडीह शहर में रामनवमी की धूम के साथ चैत्र नवरात्रि का उत्साह भी चरम पर है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version