फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रयागराज में लगे महाकुंभ जाने के लिए बुधवार की दोपहर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा. हालांकि इसके पूर्व सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. गोडा से दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर काफी विलंब से पहुंची थी. प्लेटफार्म पर ट्रेन के लगते ट्रेन में यात्रियों के चढने के लिए आपा धापी मच गई.
एसडीपीओ जितवाहन उरांव, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के अलावे पुलिस एवं महिला कांस्टेबल ने शांति व्यवस्था के लिए मोर्चा संभाल रखा था.
इस बाबत बताया गया कि ट्रेन के एक दो बोगी को छोड़कर अधिकांश बोगी का दरवाजा अंदर से बंद था जिसकी वजह से पूर्व से कंफर्म टिकट वाले यात्री सीट लेने की बातें तो दूर की है. ट्रेन के बोगी में घुस तक नहीं पाये. इससे आक्रोशित यात्री रेल इंजन के आगे आ गए, और रेल लाइन पर खड़ा होकर विरोध जताने लगे, यात्री सीट उपलब्ध कराने या फिर टिकट का पैसा वापस करने की मांग करने लगे.
यात्रियों ने स्टेशन पर भारी हो हंगामा खड़ा कर दिया. यात्री महाकुंभ मेला के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन देने की भी मांग करने लगे. बड़ी मशक्कत से पुलिस ने समझा बुझा कर यात्रियों को शांत कराया, क्योंकि महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों से ट्रेन खचाखच भर गई थी, इसलिए ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर एक हजार से अधिक यात्री निराश होकर स्टेशन पर ही रूक गए. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से गोडा दिल्ली ट्रेन को रवाना किया गया.
वहीं पैसे यात्री जो ट्रेन में नहीं चढ़ सके थे और स्टेशन पर छुट गए थे उन्हें समझाने में बुझाने में लगी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. स्टेशन पर छुटे यात्रियों के रूख देखकर प्लेटफार्म पर एनाउंस किया गया. कहा कि यात्री कृपया ध्यान दें, और छुटे हुए यात्रियों को मधुपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने एवं मधुपुर से प्रायगराज जाने की आग्रह किया जा रहा था. अनाउंसर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर पांच बजे के ट्रेन से मधुपुर जाने और मधुपुर से अन्य ट्रेन के माध्यम से प्रयाग राज के लिए ट्रेन पकडने की गुज़ारिश किया गया. हालांकि पुलिस पदाधिकारी यात्रियों को समझने बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी प्रकार की स्थिति होने के कारण जमुआ में गोड्डा दिल्ली ट्रेन पर पत्थराव और तोड़ फोड़ की घटना हुई थी जिसे लेकर लेकर न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर है.