किस कलर का रंग डालोगे : बिजेंद्र कुमार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक से बढ़ कर कलाकार है, जिनका पूर्व में भी कई गीत यूट्यूब पर धूम मचा चुका है. होली के अवसर पर शहर के पत्रकार, गीतकार बिजेंद्र कुमार द्वारा रचित किस कलर का रंग डालोगे, जिसमें आवाज अप्पी पार्थी व बिकेश सहाय ने दी है. म्यूजिक बचु बिहारी ने सजाया है
होली में दूर भागे देवरा में गीत बिजेन्द्र कुमार, शिमा गुप्ता व संजू अहीर, म्यूजिक श्रवण गुप्ता तथा अंखिया भइल लाले लाल के गीत बिजेन्द्र कुमार, आवाज आदित्य नारायण व सरस्वती सरगम ने दी है जबकि म्यूजिक कुमुद ने सजाया है. इन गीतों की वीडियो शूटिंग बिहार के आरा व टाटा में की गई है.
कोरियोग्राफ रोहित एवम प्रिया तथा मुख्य भूमिका में अंकिता सिंह, अंजली तथा सरिता तिवारी के साथ बिजेन्द्र कुमार, अमित कर्मकार,प्रणय लाल, राहुल पात्रो, राजीव शर्मा, मंजीत कर्मकार व यशवंत सिंह ने निभाया है. कैमरा में कृष्णा कर्मकार है.
इस गीतों को तीखा म्यूजिक जेएसआर यूट्यूब पर लांच की गई है. अब यह गीत लोगो को काफी पसंद करने के साथ-साथ खूब लोग लाइक्स और सब्सक्राइब भी कर रहे हैं.