- सप्ताह भर चली अग्निशमन जागरूकता गतिविधियों का समापन 20 अप्रैल को समारोह में हुआ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अदानी सीमेंट, सिंदरी सीमेंट वर्क्स, धनबाद ने 14 से 20 अप्रैल 2025 तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया, जिसका समापन 20 अप्रैल को संयंत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों और कॉलोनी में निवास कर रहे परिवारों के साथ हुआ. इस समापन समारोह में झारखंड राज्य के अग्निशमन दल के अधिकारियों, सिन्दरी फायर सर्विस स्टेशन के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह प्रति वर्ष अप्रैल माह में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य उन बहादुर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. साथ ही, यह सप्ताह कार्यस्थल और समाज में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक माध्यम है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मृत बच्चे के शव को दफनाने के बाद पुलिस ने निकाला, जांच जारी
अग्निशमन से जुड़े कार्यकम और व्यावहारिक प्रशिक्षण ने जागरूकता बढ़ाई
पूरे सप्ताह भर संयंत्र के सुरक्षा प्रमुख मीतेश शिम्पी के नेतृत्व में विभिन्न अग्निशमन कार्यकम आयोजित किए गए. इनमें संयंत्र के भीतर और बाहर अग्निशमन सुरक्षा के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने वाली गतिविधियां शामिल थीं. इसके अलावा, उत्कमित हाई स्कूल, रांगामाटी और अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग करके छात्रों और अन्य उपस्थित जनसमूह को अग्निशमन की तकनीकी जानकारी दी गई. इस कार्यकम में बच्चों और महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिससे यह और भी प्रभावी बन सका.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने सोनिया और राहुल गांधी पर लगाए आरोप – आनंद बिहारी दुबे
समापन समारोह में आग से बचाव के उपायों पर जोर दिया गया
समापन समारोह में संयंत्र प्रबंधक एल.एम.के.वी. श्रीनिवास और सुरक्षा प्रमुख मीतेश शिम्पी ने अग्नि-जनित आपदाओं से बचाव के लिए कर्मचारियों और उनके परिवारों को जागरूक किया. साथ ही, किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए फायर सर्विस दल को सूचित करने हेतु इमरजेंसी नंबर पर जानकारी देने का आग्रह किया. कार्यक्रम में सिन्दरी फायर सर्विस स्टेशन के पदाधिकारियों सुदामा पासवान और मो. फरीद ने भी उपस्थित जनसमूह को अग्निशमन के तरीकों से परिचित कराया और प्रशिक्षण दिया. इस आयोजन ने संयंत्र में आग से संबंधित सुरक्षा उपायों और जागरूकता को और सुदृढ़ किया.