फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज धनबाद के लंदन स्ट्रीट रेस्टोरेंट (सारायढेला) में ऑल नोबिलीयंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (एएनएए – टीजी) द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में डि नोबिली स्कूल डिगवाडिह, सीएमआरआई, मुगमा, सीजुआ, सिंदरी और सीटीपीएस के पूर्व छात्र (Alumni) एकत्र हुए. इसके अलावा, डि नोबिली स्कूल के 6 प्रतिष्ठित शिक्षकगण, राकेश कुमार पांडे, राधा अग्रवाल, उत्तम मिश्रा, काजल गुप्ता, बिनय सिंह और मनमोहन सिंह ने भी इस रंगीन आयोजन में भाग लिया. समारोह का मुख्य उद्देश्य पुराने रिश्तों को फिर से जोड़ना और शिक्षक-विद्यार्थी के बीच स्नेह और सम्मान को बढ़ावा देना था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : रंगोत्सव का आनंद लेंगे शहरवासी, 11 मार्च को एग्रिको क्लब हाउस में होगा आयोजन

समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ होली के रंगों में रंगकर पुराने दिनों को याद किया और इस पावन पर्व का आनंद लिया. इस आयोजन में डि नोबिली स्कूल के पूर्व छात्र (Alumni) विभिन्न शहरों से पहुंचे थे, जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पटना, रांची, आसनसोल और गया. सभी ने अपने पुराने दोस्तों और शिक्षकों के साथ मिलकर इस खास मौके पर होली का आनंद लिया और अपनी यादों को ताजा किया. इस कार्यक्रम का आयोजन एएनएए – टीजी के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह, डॉ. राजर्षि भूषण और एडवोकेट करण कुमार ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सऊमेन चटर्जी, कमल अग्रवाल, सोमनाथ प्रूथी, डॉ. पारितोष श्रीवास्तव, डॉ. आशीष बजाज, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version