फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवशर पर शहरपुरा हटिया आसपास के गाँव की महिलाओं जो सब्जी रख कर धूप में सब्जी बेचती है.उन लोगों के बीच मे भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के द्वरा दो सौ महिलाओं के बीच छाता वितरण किया गया, जिसमें महिलाओं ने भाजपा नेता लक्की को आशीर्वाद दिया.

भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लकी सिह ने कहा कि आधी आबादी महिलाओं को सम्मान में आज छाता वितरण किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को कड़ी धूप में सब्जी बेचती करती है. धूप न लगे जिस से स्वस्थ्य होकर सब्जी बेचे.

मौके पर आचार्य भास्कर झा, अधिवक्ता, दिनेश सिंह, शम्भू साव, अंगद सिंह, रविंद सिंह, बसन्त कुमार, मनोज कुमार, मोहित मिश्रा, राजू सिंह, रोहित कुमार,बाबू लाल, अखलेश यादव, गुड्डू सिंह, राजीव पाण्डेय, अमृत कुमार, सौरभ मंडल आदि लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version