फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रविवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ग्रामीण जिला धनबाद के जिला अध्यक्ष एवं सिन्दरी नगर ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से अपने मोर्चा के सदस्यों के साथ धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो को बुके देकर एवं माला पहनाकर मोर्चा की ओर से बधाई दी. इस दौरान आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. रविकांत शर्मा ने ढुल्लू महतो को सिन्दरी नगर ओबीसी मोर्चा के द्वारा की जा रही तैयारी के विषय में बताया और उनकी जीत में ओबीसी मोर्चा का सर्वाधिक योगदान रहेगा इस बात का भी विश्वास दिलाया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीडीसी ने अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, वाहनों की सघन जांच के दिये निर्देश

बधाई देने वालों में ये लोग थे शामिल

बधाई देने वालों में सिंदरी नगर ओबीसी अध्यक्ष रविकांत शर्मा, महामंत्री सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष महादेव कुंभकार, महामंत्री राजेश कुमार दास, जिला मंत्री चंडी प्रसाद महतो, जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ पाल,  मीडिया सह प्रभारी दशरथ मंडल, दिलीप कुमार मंडल एवं शक्तिपदा गोराई उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version