- डीएवी तसरा में आयोजित हुआ जागरूकता सत्र, बच्चों और किशोरों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
एनएसएस बीआईटी सिंदरी और ऐसीई बीआईटी सिंदरी धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी तसरा में “बदलाव” नामक मासिक धर्म स्वच्छता और बाल सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मासिक धर्म स्वच्छता पर एक सत्र से हुई, जिसमें युवा लड़कियों को सेनेटरी पैड के सही उपयोग, उसके निष्पादन और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जानकारी दी गई. इस सत्र का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करना था, बल्कि समाज में इस विषय को लेकर बनी वर्जनाओं को तोड़ने की कोशिश भी थी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, कई मामलों का हुआ समाधान
मासिक धर्म स्वच्छता पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई
इसके बाद, “गुड टच और बैड टच” पर एक सत्र हुआ, जिसमें बच्चों को यह समझाया गया कि कैसे वे सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बीच अंतर कर सकते हैं और किसी भी असहज स्थिति में चुप रहने के बजाय विश्वासपात्र व्यक्ति से बात करें. यह कार्यक्रम सिर्फ एक आयोजन नहीं था, बल्कि एक आंदोलन था, जिसमें बच्चों और किशोरों के दिलों में जागरूकता, सहानुभूति और साहस के बीज बोने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर एनएसएस और ऐसीई के सदस्यों ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए यह संकल्प लिया कि अब इन मुद्दों पर चुप्पी नहीं साधी जाएगी.