• एसपी और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह पुलिस द्वारा बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान प्रदान करना था. कार्यक्रम की शुरुआत एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन, डीएसपी कोसर अली, नीरज सिंह और साइबर डीएसपी आबिद खान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई. इस बार कार्यक्रम में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : देश में जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने की साजिश : सुधीर कुमार पप्पू

घरेलू विवाद और भूमि संबंधी मुद्दों का हुआ समाधान

इस कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों में घरेलू विवाद और भूमि संबंधी मुद्दे प्रमुख थे. जिन मामलों का समाधान तुरंत संभव था, उन्हें तत्काल सुलझाया गया. अन्य मामलों को संबंधित थानों को भेजकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. कार्यक्रम में प्रोबेशनल डीएसपी नीलम कुजूर, कैलाश महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version