- एटीएस की टीम ने वासेपुर और आसपास के इलाकों में छानबीन तेज की, संदिग्धों से पूछताछ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पहलागाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद तक पहुंच चुकी है. शनिवार सुबह से एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की टीम धनबाद के वासेपुर और शहर के अन्य इलाकों में सक्रिय हो गई. प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि इस आतंकी हमले के तार धनबाद से जुड़े हो सकते हैं. एटीएस की टीम वासेपुर के नूरी मस्जिद के पास पहुंची और वहां सघन छानबीन की. इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी और वासेपुर बायपास रोड समेत अन्य जगहों पर भी दबिश दी गई. शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में सिखों ने पहलगाम घटना पर जताया आक्रोश, पाकिस्तान का पुतला जलाया
सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हिरासत में लिए गए लोगों में वासेपुर निवासी यूसुफ और कौसर का नाम सामने आया है. इसके अलावा शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को भी पूछताछ के लिए साथ लिया गया है. शबनम का संबंध गोविंदपुर से है और उसका पति अयान आधार कार्ड में सुधार का काम करता था. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से पूरे देश में संदिग्धों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है.