फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद कुबेर होटल में सीएसआर कांक्लेव 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें जिले की प्रमुख संस्थाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में कार्यरत सभी सक्रिय संस्थाओं को एक मंच पर लाना तथा सीएसआर फंड को सामाजिक कार्यो हेतु प्राप्त करना था.

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि धनबाद कोयला की राजधानी है, लेकिन यहां जो एनजीओ धरातल पर कार्य कर रही है. उसे आज तक सीएसआर फंड से नहीं जोड़ा गया, जो बहुत ही गंभीर बात है. मैं जल्द ही इस बात को विधानसभा में रखूँगा और सीएसआर फंड का कार्य रजिस्टर्ड एनजीओ जो धरातल पर कार्य कर रही हो, उन्हें दिलाने का कार्य करूंगा.

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को अंगवस्त्र, मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. दिपेश चौहान ने कहा कि सीएसआर फंड से धनबाद की संस्थाएं और मजबूत होगी. सामाजिक कार्यो को बढ़ चढ़ कर पूरा करेगी हमारे जिले हमारे राज्य की सीएसआर फंड बाहर जाना ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. इसके लिए हम सभी को एक मंच पर आने की आवश्यकता है और यह कार्यक्रम इसकी शुरूआत है. कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत सोनू ने किया, जिसमें कुल 80 संस्थाओं ने भागीदारी सुनिश्चित की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version