फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में डोमगढ बचाओ मोर्चा ने डोमगढ़ के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर फिर एक बार धनबाद सांसद ढुलू महतो के साथ धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान उपायुक्त को वास्तविक जानकारी दी गई. सांसद ढुलू महतो जी ने साफ शब्दों में कहा किसी की भी परिस्थिति में डोमगढ़ से लोग नहीं जाएंगे और डोमगढ खाली नहीं होगा.
डोमगढ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने यह बताया कि डोमगढ क्षेत्र में आवासों को छोड़कर कई सौ एकड़ जमीन खाली पड़ी है. इसके बावजूद एफसीआई प्रबंधन सेल से एमोओयू कर केटीएम पीएल परियोजना को 60 से 70 वर्षों से रह रहे लोगों के सर से छत छीनने का काम कर रहा है, जबकि वह भी डंप के लिए पर्याप्त जमीन एफसीआई के पास पहले से मौजूद है.
सेल से एफसीआई ने एम ओ यू करने के दौरान केंद्र को गलत रिपोर्ट भेजकर यह बताया कि डोमगढ के आवासों में लोग अब नहीं रहते हैं और आवास की स्थिति जर्जर है जिसके कारण डोमगढ़ की 307 एकड़ जमीन बिना किसी आरएनआर पॉलिसी के सेल को दे दी गई. यह स्थानीय लोगों के साथ अन्याय है.
वहीं डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के सचिव विदेशी सिंह ने उपा
युक्त को स्वयं आकर जमीनी हकीकत को देखने का आग्रह किया तथा खाली पड़े स्थान पर ओबी डंप कराने का आग्रह किया, जिससे डोमगढ के जनमानस को आवास संबंधित समस्या भविष्य में न हो.
वहीं सांसद ने है अभी कहा कि मेरे रहते डोमगढ़ तथा आसपास के बस्ती दुकान किसी भी कीमत पर कभी खाली नहीं होगा, जो जहां 70 वर्षों से रह रहे हैं. उन्हें वहां रहने का पूरा अधिकार है. मौके पर विदेशी सिंह, अजीत कश्यप, सज्जू, शशि शेखर पांडे, अनिल सिंह, रामाशीष चौबे, कृष्णा होरो, मुजाहिद आलम, गंगा देवी, सपना देवी, सुडु आलम, राजू मालाकार, प्रयाग सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.