फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब से चौथी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में संगत ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया। प्रभात फेरी का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब से हुआ और यह सहरपुरा बाजार होते हुए एम-टाइप सिंदरी में सतनाम सिंह के निवास स्थान तक पहुँची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए भजन-कीर्तन किया और गुरबाणी का पाठ किया।
कार्यक्रम के अंत में अरदास की गई और संगत को गुरु का प्रसाद वितरण किया गया। प्रभात फेरी में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने भक्ति और सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं में रितु कौर, गुरमीत सिंह, अमृत कौर, हरजीत कौर, रिशु, वीरा, ग्रंथि बलबीर सिंह, हरिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, हरभजन कौर, जसपाल कौर, दविंदर कौर, रीत कौर, प्रीत कौर, सुरिंदर कौर, हीना उप्पल, मंजीत सिंह उप्पल, हरपाल सिंह, कुलबीर सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह और जगदीश्वर सिंह सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को याद करते हुए सामूहिक एकता और प्रेम का संदेश फैलाया।