फतेह लाइव, रिपोर्टर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को पत्र लिखकर धनबाद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं व पुलिस की कार्यशैली के विरोध में धनबाद मारवाड़ी समाज द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन ‘सत्याग्रह आंदोलन’ का पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का पूर्ण रूपेण समर्थन किया है।
मुकेश मित्तल ने लिखा कि सत्याग्रह और भूख हड़ताल शांतिपूर्वक अपनी बात मनवाने का एक कारगर तरीका है, जिसे महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए सफलतापूर्वक अंग्रजों के खिलाफ इस्तेमाल किया था और विश्वास दिलाया कि जहां व जैसी भी आवश्यकता आन पड़ेगी, हम सभी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आगे किसी भी सेवा की ज़रूरत होने पर तुरंत सूचित करने का आग्रह किया है।