फतेह लाइव, रिपोर्टर

बहुप्रतीक्षित INNOVATHON’25, 36 घंटे का राष्ट्रीय स्तर का हैकाथॉन शुक्रवार को बीआईटी सिंदरी में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. यह आयोजन प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) 7.0 के सहयोग से आयोजित किया गया है. इसका उद्देश्य देशभर के तकनीकी उत्साही और नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार और समस्या समाधान को बढ़ावा देना है. उद्घाटन सत्र की शुरुआत प्रोफेसर प्रकाश कुमार, INNOVATHON’25 के संयोजक द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों, जजों और प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए हुई. उन्होंने कार्यक्रम के लिए एक उत्साही माहौल तैयार किया. INNOVATHON’25 के संरक्षक और बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रोफेसर पंकज राय ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए इस तरह के प्रतिष्ठित आयोजन को आयोजित करने की पहल की प्रशंसा की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झरिया अंचल के वार्ड 54 में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

उन्होंने टीमवर्क और सामूहिक प्रयास के महत्व पर जोर दिया. उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित अतिथियों और जजों ने प्रेरणादायक भाषण दिए. प्रोफेसर डीके सिंह, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (JUT), रांची के कुलपति और विशिष्ट अतिथि ने शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन देश की प्रगति में कैसे योगदान करते हैं. सुनील कुमार (IAS), झारखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा निदेशक और विशिष्ट अतिथि, ने राष्ट्रीय स्तर का हैकाथॉन आयोजित करने की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म युवा प्रतिभाओं और नवाचार को निखारने के लिए आवश्यक हैं. उद्घाटन समारोह के बाद आधिकारिक रूप से हैकाथॉन शुरू हुआ. यह नवाचार और रचनात्मकता के 36 घंटे के रोमांचक मैराथन की शुरुआत है. प्रतिभागी अब वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजने में जुट गए हैं और 18 जनवरी, 2025 को आयोजन के समापन पर अपने क्रांतिकारी समाधान प्रस्तुत करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version