फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इस हृदय विदारक घटना के बाबत बताया गया कि सोमवार सुबह को लगभग 3 बजे के आसपास अचानक पचम्बा के खुशी मार्ट दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि मकान के अंदर 6 सदस्य मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना, मफ्फसील थाना एंव नगर थाना प्रभारी के साथ साथ एसडीपीओ डीएसपी मौके पर पहुंच कर अग्निशमन वाहन के जरिये आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए.
इस ऑपरेशन में लगभग 10 से 15 टैंकर पानी की बौछार होने के बाद भी आग में पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया था. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. सूत्रों की मानें तो कि दुकान के अंदर से 6 सदस्य में से 4 सदस्य को समय रहते ही रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि 2 सदस्य जो समय रहते नहीं निकल पाए. उनकी मौत हो गई है जिसमें एक महिला और एक बच्ची शामिल है. बहरहाल पुलिस विधि संवत तरीके से घटना की तफ्तीश में जुट गई है.