फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिंदरी में राजद कार्यालय में इंडिया गंठबंधन की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी 21 अप्रैल को रांची में न्याय उलगुलान रैली को सफल बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में गठबंधन के घटक दलों ने एक स्वर में भाजपा की गलत नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में साजिश के तहत फंसा कर जेल भेजा है. बैठक में मोदी सरकार द्वारा सिंदरी रेलवे स्टेशन को हटाने के फैसले के कड़े शब्दों में निंदा की गई. यदि इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो सिंदरी की जनता को गोलबंद कर आंदोलन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भुइंयाडीह में युवक पर चाकू से हमला, एमजीएम से रिम्स रेफर

बैठक में ये लोग हुए शामिल

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने किया. संचालन माकपा के सिंदरी सचिव गौतम प्रसाद ने की. इस अवसर पर जेएमएम के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, राजद के नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, भाकपा(माले) के नगर सचिव कृष्णा प्रसाद महतो, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य सुखलाल मरांडी, महानगर उपाध्यक्ष रामू मंडल, सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर, शिबू राय, माले के नेता मजीद खान, सागर मंडल, विमल कुमार रवानी, सुधीर महतो, कांग्रेस के मनोज घोष, सिया कांत दुबे, जेएमएम के फागू प्रामाणिक, अर्जुन प्रमाणिक, सुशील हेंब्रम, राकेश कुमार, रोहित मंडल, विश्वजीत गोराई, शुभंकर मंडल, सामू सोरेन, नाइक सिंह, कृष्णा कुंभकार, जय सोरेन, राजद के बंगाली यादव, प्रदीप पॉल, कांग्रेस के सत्येंद्र सिंह, सोमनाथ दुबे, सनातन मोदक आदी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version