फतेह लाइव, रिपोर्टर.












मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की टीम शुक्रवार को गोविंदपुर पहुंची. वहाँ चैम्बर ऑफ कॉमर्स, नागरिक समिति, लायंस क्लब के लोगों से मिलकर आगामी 12 जनवरी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र दिया। सभी ने आयोजन की तारीफ़ की और आने का आश्वाशन दिया।
उसकेे बाद टीम पहुंची निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता के घर। उन्होंने टीम का स्वागत किया और हमारा आमंत्रण पत्र पढ़कर आने की स्वीकृति प्रदान की। विधायक ने कहा कि बहुत जरुरी है पहल करना। पहल के लिए उन्होनें मिशन एयरपोर्ट धनबाद को धन्यवाद दिया। मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने चैंबर ऑफ कॉमर्स निरसा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल से भी मुलाकात की। उन्होंने भी आने का वादा किया।
टीम भारत स्वाभिमान न्यास के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं। जहाँ सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। टीम के सदस्य अनिल कुमार जैन, सुनील सिंह, रवि केशरी इस मौके पर मौजूद रहे.