फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद जिले के झारखंड मोड़ के पास बनी झारखंड की पहली 8 लेन सड़क अचानक धंस गई. यह घटना देर रात हुई, जबकि हल्की बारिश हो रही थी. सौभाग्य से, सड़क पर उस समय कोई वाहन या चालक मौजूद नहीं था, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 4 अक्टूबर 2024 को इस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया था, और यह सड़क 461.90 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी. उद्घाटन के सिर्फ 21 दिन बाद इस सड़क के धंसने की घटना सामने आई है. धंसने वाले क्षेत्र का आकार 8-10 मीटर गोलाकार और लगभग 8 मीटर गहरा है. बता दे कि यह सड़क पहले भी एक बार धंस चुकी है. सड़क के इस प्रकार धंसने पर धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज्य सिन्ह ने झारखंड की हेमंत सरकार को घेरा है.