फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमवार को एच.यू.आर.एल. में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य चुनावों में लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ाना था। रैली का उद्घाटन मानव संसाधन के सहायक प्रबंधक मंसुल जैन एवं सुरक्षा अधिकारी होशियार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली की शुरुआत एफसीआईएल मुख्य द्वार से हुई, जहां सभी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी लोग इकट्ठा हुए और रैली में शामिल हुए। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता के प्रति संदेश दिया गया, जैसे कि मतदान का अधिकार हर नागरिक का है और यह लोकतंत्र की ताकत को मजबूत करता है। इस अवसर पर रैली में शामिल कर्मियों ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सक्रिय भागीदारी दिखाएं।
वहीं मानव संसाधन प्रबंधक सुजीत दुबे ने सभी से कहा कि “हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमें हर व्यक्ति को मतदान के महत्व के बारे में समझाना होगा। अगर हर नागरिक मतदान करता है तो हमें एक सशक्त और जिम्मेदार शासन मिल सकता है।
मंसूल जैन ने युवाओं को मतदान में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रेरित किया और इसे सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा बताया।
रैली के दौरान उपस्थित लोगों ने बैनर, पोस्टर और तख्तियों के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया। यह रैली प्लांट में कार्य कर रहे सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई।
रैली का समापन प्लांट भ्रमण के बाद एचयुआरएल सिंदरी के मुख्य कार्यालय में मानव संसाधन प्रमुख संत सिंह ने किया और कहा कि मतदान सबों का मौलिक अधिकार है और आगामी 20 नवम्बर को अवकाश के दिन सबों को मतदान जरूर करना है, कहकर अपील की।
रैली में विशेष तरह से मानव संसाधन से सैयद मंजूर अली, सोनु श्रीवास्तव, आकाश रंजन, सफाई पर्यवेक्षक अभीषेक पाठक व उनका दल सहीत अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा।