फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में जोड़ापोखर पुलिस की पीसीआर वैन से गुरुवार की रात बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
पीसीआर रात को पुलिस अवर निरीक्षक हरेराम सिंह की नेतृत्व में नॉर्थ जियलगोरा तीन नंबर के छठ घाट तालाब के पास गश्त करने पहुंची थी।
घाट पर समिति के लोग सुबह अर्घ्य देने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारी में लगे हुए थे।
समिति के लोगों से हरेराम सिंह ने विधि व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वापस जाने लगा। तभी छठ घाट के ढलान पर पीसीआर का ब्रेक फेल हो जाने से उल्टा वापस आने लगा। काफी प्रयास के बावजूद वैन को रोका नहीं जा सका। जिस कारण ढलकते हुए छठ घाट तालाब में डूब गया। चालक सहित तीन पुलिसकर्मी भी तालाब में पीसीआर के साथ चले गए।
पीसीआर वैन को तालाब में डूबते देख समिति के लोग ने तीनों पुलिस कर्मी को बाहर निकाला। रात में ही क्रेन की मदद तथा नॉर्थ जियलगोरा छठ पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से पीसीआर को तालाब से बाहर निकाला गया।