फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिवाली के पहले देश की जनता को आश्वस्त किया था की दिवाली और छठ में जाने आने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की इस बार कठिनाई नहीं होगी. प्रसाद ने कहा कि लेकिन जैसे ही दिवाली और छठ आया तो कई इलेक्ट्रॉनिक चैनल में देश के प्रमुख शहरों के स्टेशनों पर जिस कदर भीड़ उमड़ी उसे रेलवे संभाल नहीं पाई और लोग शौचालय में खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए।
अभी लोक आस्था का महा पर्व छठ समाप्त हो चुका है। यात्रीगण अपने अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन में उन्हें जगह नहीं मिल रही है। यहां तक की हवाई जहाज में पटना_ रांची से दिल्ली, बेंगलुरु, और मुंबई का किराया 21000 तक चला गया है आखिर रेल मंत्री ने झूठा आश्वासन क्यों दिया। उन्होंने कहा था कि देश भर में 12 000 अतिरिक्त रेल गाड़ियां चलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हर साल की भांति ऐसा ही यात्रीगण रेल की सीढ़ियों पर बैठ कर, लटक कर, और यहां तक की शौचालय में भी खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर हुए।
ऐसी स्थिति में रेल मंत्री से मैं मांग करता हूं की अभी से अगले साल के लिए प्लानिंग करें ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो। साथ-साथ यह भी मांग करता हूं कि धनबाद से दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु का डायरेक्ट ट्रेन चलाया जाए ताकि यहां के यात्रीयों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कई बरसों से जनता के द्वारा यह मांग उठाई जा रही है, लेकिन रेल मंत्रालय के द्वारा केवल आश्वासन ही मिलते आ रहा है।


