फतेह लाइव, रिपोर्टर

बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया ने अपने वार्षिक उत्सव ‘रेनबो 2025’ के तहत क्विज प्रतियोगिता ‘पावर ऑफ नॉलेज’ का आयोजन किया. इस ज्ञानवर्धक आयोजन में संस्था के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी बौद्धिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के दौरान छात्रों को विज्ञान, इतिहास, खेल, राजनीति और समसामयिक घटनाओं से संबंधित अनेक रोचक और चुनौतीपूर्ण प्रश्नों का सामना करना पड़ा. प्रतियोगिता ने छात्रों की सूझबूझ, तर्कशक्ति और त्वरित निर्णय क्षमता की परीक्षा ली.

इसे भी पढ़ें : Giridih : द्वितीय एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता में मलय कुमार डे ने निभाई निर्णायक की अहम भूमिका

प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा को और बढ़ाया

समापन के समय, विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस सफल आयोजन में प्रयास इंडिया के समर्पित स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने प्रतियोगिता के संचालन और आयोजन को सुचारू रूप से पूरा किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version