- जेएमएम कार्यालय में हुई बैठक, ‘सिंदरी संघर्ष मोर्चा‘ का गठन कर विकास ठाकुर बने संयोजक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी में 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल और दो घंटे के चक्का जाम को सफल बनाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जेएमएम नगर अध्यक्ष परशुराम महतो ने की. इसमें केंद्र सरकार द्वारा लाई जा रही चार नई मजदूर संहिताओं का विरोध करने की रणनीति तय की गई. सभी दलों ने इसे मजदूर विरोधी कदम बताया और संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 155 लोगों को वृद्धा पेंशन प्रमाणपत्र दिये
हड़ताल की तैयारी जोरों पर, मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध
बैठक में “सिंदरी संघर्ष मोर्चा” का गठन किया गया और विकास कुमार ठाकुर को इसका संयोजक चुना गया. बैठक में जेएमएम, राजद, सीपीएम और कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए, जिनमें रामू मंडल, मलय चंद्र महतो, सुरेश राउत, ललन ठाकुर, अख्तर अली, गौतम प्रसाद, राजनारायण तिवारी सहित अन्य मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में हड़ताल को सफल बनाने और आम जनता को केंद्र सरकार की नीतियों से अवगत कराने की बात कही.