फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह पुलिस के द्वारा रविवार को शहर के नगर भवन में पुलिस मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार शामिल हुए. यह सम्मान समारोह गिरिडीह में संपन्न हुए रामनवमी, मुहर्रम समेत अन्य पर्व – त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने को लेकर किया गया था.

इसमें पुलिस का सहयोग करने वाले गिरिडीह सदर अनुमंडल क्षेत्र के कुल सात थाना क्षेत्र के लोगों को एसपी डॉ. विमल कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें गिरिडीह नगर , मुफ्फसिल, पचम्बा, गांडेय, बेंगाबाद, तारातांड ओर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लोग शामिल थे. इस मौके पर सभी को एसपी डॉ. विमल कुमार ने शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इस दौरान एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह के लोगों ने हर पर्व – त्यौहार में आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द का परिचय देते हुए यह बता दिया है की यहाँ के लोग अमन पसन्द है. वहीं इस मौके पर इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस के मित्रों ने निभाई है, एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि गिरिडीह के तमाम लोग पुलिस के मित्र है. इस अवसर पर एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, इंस्पेक्टर सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, कमाल खां समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version