फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को बीआईटी सिंदरी में तकनीकी क्लबों के सहयोगात्मक प्रयासों से तीन दिवसीय टेक महोत्सव का भव्य उद्घाटन हुआ. सम्मानित निदेशक डॉ. पंकज राय ने अपनी उपस्थिति से उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई. प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जैसे प्रोफेसर डॉ. घनश्याम, प्रोफेसर आरके वर्मा, प्रोफेसर बी.डी. यादव, प्रोफेसर विनीत शेखर, प्रोफेसर अकरम, प्रोफेसर एससी दत्ता और प्रोफेसर इम्तियाज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर को और ऊंचा उठाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
टेक महोत्सव में प्रतिभागियों ने शहरों के निर्माण में अपनी असीम रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, जहां स्थिरता नवाचार के साथ सहज रूप से जुड़ी हुई है. स्मार्ट ग्रिड से लेकर एआई संचालित सेवाओं तक, प्रत्येक विचार ने कल के शहरी परिदृश्य को आकार देने में योगदान दिया. भारी भागीदारी के साथ, इस कार्यक्रम में नवीन और यथार्थवादी विचारों को प्रतिभागियों ने रखा. निर्णायक के रूप में डॉ. बीडी यादव, प्रो. ओम प्रकाश और प्रो. पीएन साहू ने प्रत्येक प्रस्तुति की सावधानीपूर्वक जांच की, उत्साहपूर्ण चर्चाएं शुरू की और आगे की परिवर्तनकारी यात्रा के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया.