फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को संजीव नेत्रालय और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों, बाहरी मरीज एवं कॉलेज के कर्मचारियों के आँखों की जांच की गई. जाँच के उपरांत सभी को उचित चिकत्सीय परामर्श दिया गया. इस शिविर में करीब 135 लोगों ने इसका लाभ उठाया. कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता ने अपनी आँख जांच करवा कर की. क्लब के मॉडरेटर अंजलि गणेशन, सदस्य दीक्षा कुमारी आफरीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, उपप्रचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पंसस ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में टैंकर से उपलब्ध कराया पीने का पानी