फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाघीडीह सेंट्रल जेल के पदाधिकारी के आग्रह पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के प्रयास से जुस्को के 12000 लीटर वाली पानी टैंकर से घाघीडीह‌ सेंट्रल जेल परिसर में बंदियों के बीच पीने का पानी दिया गया. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि घाघीडीह जेल परिसर के पदाधिकारी से पता चला कि घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है. नया एवं पुराना सारा बोरिंग फेल हो चुकी है. जिसके कारण लगभग 2000 से ज्यादा बंदी पानी से प्रभावित हैं. इसकी सूचना मिलते ही पंसस सुनील गुप्ता ने बंदियों के लिए पीने का पानी टैंकर के माध्यम से उपलब्ध कराया. घाघीडीह जेल परिसर में पीने का पानी पहुंचते ही सारे बंदियों के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, हवलदार विजेंद्र कुमार सिंह, सिपाही राजू श्रीवास्तव उर्फ नागा,  विकास कुमार सिंह उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती ने किया नामांकन दाखिल

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version