उनका अचानक इस तरह से चले जाना पार्टी की लिए अपूर्ण क्षति
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिंदरी स्थित बलियापुर के केंदुआटांड पार्टी कार्यालय में भाकपा माले नेता युधिष्ठिर महतो का श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि वे हमलोगों के वरिष्ठ सह सक्रिय साथी के रूप में थे. उनका जगह कोई ले नहीं सकता यह भरपाई असंभव है हमलोगो समाज के सभी वर्ग एवं अंतिम लोगों तक पहुँच पाएंगे, जो भाकपा माले का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर पार्टी के दर्जनों नेता समेत सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे.
यह भी पढ़े : India Pakistan Tension : ऑपरेशन सिंदूर: भारत का ऐतिहासिक प्रतिशोध
शोक सभा में शामिल सिंदरी के माननीय विधायक चंद्रदेव महतो, हरिप्रसाद पप्पू, गणेश चंद्र महतो, देवाशीष पांडे, विजय रजक, जंग बहादुर महतो, अविनाश महतो, शीतल दत्ता, अमित बनर्जी, रघुनंदन सिंह, सुनील महतो, सुभाष कुंभकार, रफीक अंसारी, विजय राम, अरविंद महतो, हीरालाल मोदक, दिलीप महतो, आशुपति महतो, चंद्र मोहन महतो, बुधनलाल महतो, ध्रुव महतो, आमोद बाउरी, उत्तम महतो, मुकुल रविदास, संतोष रवानी, शेखर महतो, रोहित महतो, विमल महतो, प्रेम महतो, मुनि महतो, दिलीप महतो, काशीनाथ मंडल, अर्जुन महतो, सुबल महतो, पूरन महतो, किशोर सिंह एवं तमाम युवा कॉम साथी उपस्थित थे.