फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में रेलवे की बेहतर परिचालन हेतु बुधवार को चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी एवं धनबाद सांसद ढुल्लू महतो एवं कुलवंत सिंह बंटी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की।

यह भी पढ़े : AMRITSAR : ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਰੇਲਵੇ ਸਫਰ ਦੌਰਾਨ 50% ਕਿਰਾਇਆ ਮੁਆਫ ਹੋਣ ਦੇ ਅਮਲ ਨੂੰ ਬਹਾਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ, ਦਿੱਲੀ ਦੀ ਤਰ੍ਹਾਂ 20 ਹਜਾਰ ਪੈਨਸਨ ਦੇਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਵੀ ਹੋਵੇ : ਟਿਵਾਣਾ

मुलाकात में चंदनकियारी विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी के अपने पत्र के माध्यम से कहा कि झारखण्ड का बोकारो जिला एवं धनबाद जिला औद्योगिक क्षेत्र है। यहां के खदानों से कोयला कई राज्यों में भेजा जाता है। यहां स्थापित खदानों एवं कल कारखानों में बोकारो, धनबाद के हजारों कामगार प्रतिदिन यात्रा करते हैं। वर्तमान में भोजुडीह एवं गौरीनाथ धाम में रेल लाईन एवं रेलवे स्टेशन स्थापित है। आजादी के अमृत काल 75 वर्ष के बाद भी चंदनकियारी एवं बरमसिया रेल लाइन से अछूते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि भोजुडीह- गौरीनाथ धाम भाया चंदनकियारी, बरमसिया रेल खंड स्थापित किया जाता है तो, न सिर्फ रेलवे को करोड़ो रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी, बल्कि लाखों कामगारों को सुगम रेल यात्रा प्राप्त होगी। इससे सड़क परिवहन पर अत्यधिक बोझ कम भी होगा।

वहीं धनबाद के सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि धनबाद जिले के अंतर्गत श्री राम राज मंदिर चिटाहिधाम आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं। मंदिर परिसर तक आने हेतु NH-32 सीनीडीह से मुख्य रास्ता मंदिर तक जाता है। उक्त रास्ते में धनबाद- चन्द्रपुरा रेलखंड के 20वें किलोमीटर में अवस्थित अंडरपास से होकर जाना पड़ता है, जो अत्यंत ही संकरा और छोटा है।

उन्होंने आग्रह किया कि श्रधालुओं एवं ग्रामीणों के सुगम आवागमन हेतु धनबाद- चन्द्रपुरा रेलखंड के 20वें किमी में अवस्थित अंडरपास की चौड़ाई को बड़ा किया जाए, ताकि बड़ी को आने जाने में कोई परेशानी न हो।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version