फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए मंगलवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में अमृत संचार समारोह का आयोजन किया गया। यह पवित्र कार्यक्रम धर्म प्रचार कमिटी अकाली दल (जमशेदपुर) के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें 22 श्रद्धालु भक्तों ने खालसा पंथ की दीक्षा ग्रहण कर गुरु के सच्चे सिपाही बनने का संकल्प लिया।

गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना कर संसार को यह संदेश दिया कि धर्म की रक्षा के लिए त्याग, बलिदान और साहस का मार्ग अपनाना चाहिए। उनके इसी आदर्श को जीवंत करते हुए आज के इस अमृत संचार में जमशेदपुर के 22 इच्छावान लोगों ने अमृत पान किया और गुरु वाले बन गए। यह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक था, जहां गुरुद्वारे में उपस्थित संगत ने गुरु महाराज की जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

समारोह की अध्यक्षता पंज प्यारे के रूप में जत्थेदार भाई सुखदेव सिंह, भाई रविंदर सिंह, भाई रविंदरपाल सिंह, भाई प्रितपाल सिंह और भाई जसबीर सिंह ने निभायी, जबकि ग्रंथी सिंह की सेवा भाई गुरदीप सिंह ने निभाई। वहीं, सेवादारों में चरणजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह और भाई गुरदेव सिंह ने पूर्ण निष्ठा से सेवा भावना का परिचय दिया।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version