फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में रविवार को अमृत वेला परिवार का 51वां समागम हर्षोल्लास और आस्था के साथ संपन्न हुआ. गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंद्रपाल सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, तरविंदर सिंह भाटिया एवं पूरी टीम का इस समागम को भव्य बनाने में सहयोग रहा.
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अमृत वेले 4.15 बजे से 6.15 बजे तक संपूर्ण आसा दी वार का कीर्तन किया गया. इसकी समाप्ति बाद सरबत के भले की अरदास उपरांत संगत के बीच प्रसाद और चाय नाश्ता, मीठा जल का वितरण किया गया.
इस आयोजन में सीजीपीसी, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा, अकाली दल के अलावा विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रबंधक और संगत ने शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. यह जानकारी अमृत वेला परिवार के इंद्रपाल सिंह और हरदीप सिंह छनिया ने दी.