- मनरेगा, राशन कार्ड और सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा रंकिनी मंदिर बैठक हॉल में ग्राम सभा फेडरेशन, पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई उभरते मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से मनरेगा में मजदूरी की समस्या पर विचार किया गया. बैठक में यह बात सामने आई कि कई लोग अभी भी राशन कार्ड से वंचित हैं, क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं है, और आधार कार्ड बनाने के लिए उनके पास समय की कमी है. इसके साथ ही मजदूरी के लिए मजदूरों को घर से दूर काम पर जाना पड़ता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा, आबुआ आवास में जीपीडीपी (ग्रामीण विकास योजना) कराए जाने को लेकर भी समस्याएं उठाई गईं, जिसमें मजदूरों का समय पर उपस्थित होना मुश्किल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस बीपीएम मध्य विद्यालय के नए बाथरूम में चोरों ने घुसकर की चोरी
पंचायती राज नियमावली में सुधार की जरूरत, विकास की गति तेज करने की अपील
बैठक में यह भी प्रस्तावित किया गया कि पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत जो पेशा नियमावली बन रही है, उसमें कई खामियां पाई गई हैं, जिन्हें सुधारने की आवश्यकता है. पंचायत प्रतिनिधियों ने यह सुझाव दिया कि नियमावली को जनहित के अनुरूप बनाया जाए और ग्राम, पंचायत, और प्रखंड स्तर के बीच तालमेल स्थापित किया जाए ताकि विकास की गति तेज हो सके. इस बैठक में मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत के मुखिया शुक्रमणि हेंब्रम, उप मुखिया प्रमिला सरदार, फेडरेशन के सलाहकार सदस्य सिद्धेश्वर सरदार और अन्य कई पंचायत प्रतिनिधि और सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर इन समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठाने की बात कही.